Home / बड़ी खबर / पत्रकारों‌ के लिए सीएम धामी ने लिए बड़े फैसले, फेसबुक, you tube, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर काम करने वाले पत्रकारों के लिए बनेगी अलग नियमावली

पत्रकारों‌ के लिए सीएम धामी ने लिए बड़े फैसले, फेसबुक, you tube, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर काम करने वाले पत्रकारों के लिए बनेगी अलग नियमावली

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की कमान सम्भालने के साथ ही प्रदेश में पत्रकारों के हित में सदैव तत्पर हैं। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों के हितों के लिए एक से बढ़कर एक निर्णय लिये हैं। बीते माह मुख्यमंत्री धामी ने सूचना निर्देशालय में समीक्षा बैठक लेते हुए पत्रकारों के लिए अनेक घोषणा की।

पत्रकारों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए सीएम धामी ने पत्रकार कल्याण कोष के लिए कॉर्पस फंड की धनराशि 05 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ कर दी है। इसके साथ ही पत्रकारों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने के सबंध में उन्होंने विभाग को परीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। सीएम धामी ने तहसील स्तर पर कार्य कर रहे पत्रकारों के बारे में निर्णय लेते हुए पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने के लिए भी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये ह

वही अब सोशल मीडिया के तहत फेसबुक, you tube, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर काम करने वाले पत्रकारों और इनफ्लुएंसर को भी सरकार सुचिबद्ध करेंगी इसके लिए सूचना महानिदेशक को सीएम ने काम आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे जिसके तहत महानिदेशक सूचना ने अधिकारियो को कमेटी बनाने के निर्देश दिए है जो एक ड्राफ्ट बनाएंगे जिसमे वो यू पी के ड्राफ्ट का भी अध्ययन करेंगे और 10 दिन में ड्राफ्ट बनाकर पेश करेंगे.

मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकारों की माँग पर गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में पत्रकारों के लिये रेस्टहाउस बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने महानिदेशक सूचना को निर्देशित किया कि इस संबंध में तत्काल कार्ययोजना तैयार किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *