देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं.
सीएम धामी कल दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में प्रतिभा करेंगे. बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी. इसके अलावा मुख्यमंत्रियों की होने वाली बैठक में भी मुख्यमंत्री धामी प्रतिभाग करेंगे.
मुख्यमंत्री धामी के दिल्ली दौरे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. माना जा रहा है कि दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री और संगठन के नेताओं से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो सकता हैं. कुछ नये चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।












