देहरादून : जब से पुष्कर सिंह धामी ने सीएम की कुर्सी संभाली है तब से ही वह एक्टिव नजर आ रहे हैं। उन्होंने शासन के आईएएस अधिकारियों को भी चेताया है कि वो अपना व्यवहार बदल लें। सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने शपथ ग्रहण के दौरान देखा कि पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का नाम लेने और उनके मंच पर आने के दौरान कोई भी अधिकारी खड़ा नहीं हुआ।
बता दें कि इसी के साथ पुष्कर सिंह धामी पुलिस विभाग पर भी नकेल कसे हुए हैं। बता दें कि देर रात सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक बिंदाल पुलिस चौकी पहुँचे। इससे चौकी में हड़कंप मच गया। सीएम थोड़ी ही देर वहाँ मौजूद रहे और चौकी इंचार्ज से चौकी और क्षेत्रीय संबंधित जानकारी ली और रवाना हो गया। इह दौरान सीएम के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश पंत भी मौजूद थे। सीएम ने औचक निरीक्षण किया तो पुलिस का आला अधिकारियों तक इसकी भनक तक नहीं लगी। चौकी इंचार्ज की भी तब पता चला जब सीएम का काफिला चौकी के अंदर घुस गई।
सीएम द्वारा अचानक किए चौकी के औचक निरीक्षण को लेकर साफ कहा जा सकता है कि सीएम शासन से लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर नकेल करना चाहते हैं ताकि जनता की हर शिकायत को गंभीरता से सुना जाए। कोई भी पुलिस अधिकारी लापरवाही ना बरतें।पुलिस अपने कर्तव्य का पालन जिम्मेदारी से करें ताकि जनता परेशान ना हो।