देहरादून : चमोली में नमामि गंगे परियोजना परिषद में करंट लगने से एक दरोगा 3 होमगार्ड समेत 15 लोगों की मौत हो गई वहीं सात लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनको एयरलिफ्ट करके ऋषिकेश एम्स अस्पताल लाया गया है और उनका इलाज जारी है।
वहीं अब त्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्थिक मदद का ऐलान किया।
चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को सीएम ने 5-5 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान किया है जबकि घायलों को 1-1 लाख रुपए की राहत राशि देने का सरकार ने ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर मुख्यमंत्री से घटना की जानकारी ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी मुख्यमंत्री से घटना की जानकारी ली।