देहरादून : बीती रात कई घंटों हुई लगातार बारिश हुई। वहीं संतला देवी मंदिर के पास के खबड़वाला में बादल फटने की वजह से कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया. साथ ही पहाड़ों की मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर बरसने लगे. पत्थर गिरने से कई घरों के छत के परखच्चे उड़ गए. गनीमत ये रही कि अभी तक जान का नुकसान नहीं हुआ. बता दें कि लगातार कई घंटों हुई बारिश के कारण सड़के जलमग्न हो गई। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई।
देहरादून में बादल फटने से 7 घंटे इतनी मूसलाधार बारिश हुई कि पूरा शहर पानी-पानी हो गया. मूसलधार बारिश के बाद सड़कें तालाब और नदियों जैसी नजर आने लगीं. देहरादून हिस्सों में मूसलाधार बारिश से त्राहिमाम मच गया. रिस्पना और बिंदाल नदीं का जलस्तर बढ़ गया। नदीं का पानी पुल तक पहुं गया। जिसके कारण कई गाड़ियां फंस गई. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एडीआरएफ के जवानों को आधी रात को सड़कों पर उतरना पड़ा. ये आफत अचानक नहीं बरसी थी. मौसम विभाग ने पहले ही चेता दिया था कि 26 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. चेतावनी के पहले ही दिन देहरादून में बादल फट गया. उत्तराखंड की शान कहा जाने वाला आईटी पार्क समंदर में तब्दील हो गया. बात करें मसूरी की तो मसूरी में भी बारिश के कारण वाहनों को आवाजाही में खासी दिकक्तों का सामना करना पड़ा।
बता दें कि मौमस विभाग की भविष्यवाणी सही साहबित हुई है लोगो को सतर्क रहने की जरुरत है। खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों को.