देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह को ने एक बार फिर से 1 घंटे में तबादले किए हैं.बता दें कि एसएसपी ने कई चौकी इंचार्ज को बदले हैं.
धारा चौकी इंचार्ज का भी तबादला किया गया है. इस तबादले को बेरोजगार संघ पर किए लाठीचार्ज और उस दौरान हूई लापरवाही को मानकर देखा जा रहा है. विवेक राठी का तबादला चकराता किया गया है. इससे सवाल उठ रहा है कि क्या लाठीचार्ज की सजा सिर्फ अकेले धारा चौकी इंचार्ज विवेक राठी को मिली है? इसी के साथ रायपुर में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत की धारा चौकी इंचार्ज बनाया गया है.
इसी के साथ राधा रतूड़ी अपर मुख्काय सचिव एक पत्र भी वायरल हो रहा है. हालांकि इस पत्र की सत्यता की पुष्टि हम नहीं सकते हैं. इसमें लिखा है कि बेरोजगार संघ पर हुए लाठीचार्ज के मामले में कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी, धारा चौकी प्रभारी समेत संबंधितों का तबादला किया जाए.