दुखद : देहरादून में तैनात चौकी इंचार्ज के चार साल के बेटे को कार ने कुचला, मौत, घर में कोहराम, पुलिस महकमे में शोक‌ की‌ लहर

देहरादून पुलिस परिवार से दुखद खबर है। देहरादून के हर्रावाला चौकी इंचार्ज रमन बिस्ट के 4 साल के बेटे को कार चालक ने कुचल दिया और मौके से फरार हो गया। अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार हर्रावाला चौकी इंचार्ज रमन बिष्ट का घर तुनवाला क्षेत्र में है। घर से ही कुछ दूरी पर उनका ससुराल है। बीते दिन वो‌ पत्नी और बेटे को ससुराल छोडने जा रहे थे। उन्होंने सडक किनारे अपनी कार पार्क‌ की। और बेटे को पत्नी ने गोद में पकडा और रमन बिष्ट सामान लेकर रोड पार करने लगे। इस दौरान  रोड क्रॉस कर पत्नी संग अंदर चले गए। उन्होंने बेटे को कहा कि वह कार में ही बैठा रहे लेकिन उनका बेटा कार का दरवाजा खोलकर उतर गया।

कार से बाहर उतरते ही सड़क पर तेज गति से आ रही कार ने दारोगा के चार साल के बेटे श्रेयांस बिष्ट को कुचल दिया और फरार हो गया। ये देख रमन बिष्ट दौड़कर आए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। उन्होंने देखा कि उनका बेटा अचेत अवस्था पड़ा है। उपचार के लिए पास के अस्पताल ले गये तो चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया है और चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस को कार के पंजीकरण में दर्ज मोबाइल नंबर के आधार पर जानकारी मिली‌ है कि कार रुद्रप्रयाग के एक होटल संचालक के नाम पर दर्ज है और पुलिस ने चालक को जल्दी थाने बुलाया है। वही चौकी इंचार्ज के बेटे की मौत परिवार में मातम छाया है। इस खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय समेत कई अधिकारी और कर्मचारी रमन बिष्ट और उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

अपील

हमारी सभी माता पिता से अपील है कि अभिभावक अपने बच्चों को कार में अकेले के ना छोडे़ और अगर आप कार से बाहर उतार रहे हैं‌ सावधानी के साथ उतरे। आगे पीछे गाडियों को देखें तब गाड़ी से उतरे और सडक पार करें।  बच्चों को कार में अकेले ना छोडे़। हमेशा बच्चों के हाथों को थामे रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *