उत्तराखंड में दो तीन दिन से भारी बारिश हो रही है। जिस कारण नदियां और नाले उफान पर हैं । कमी मार्ग बाधित हो गये हैं। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए रविवार को चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि वह जहां हैं, वहीं सुरक्षित स्थानों पर विश्राम करें और मौसम साफ होने का इंतजार करें।
गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने कहा कि रविवार शाम को बैठक में अगले दिन की यात्रा के संबंध में फैसला लिया जाएगा।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही निर्देश दिया गया है कि ऋषिकेश और विकासनगर से तीर्थ यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए रवाना न किया जाए.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।खास तौर पर कुमाऊँ क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट है।