देहरादून : चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस हर प्रकार से तैयारी कर रही है, चाहे सुरक्षा की दृष्टि से हो या सुविधाओं की दृष्टि से, उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए इस बार उन यात्रियों के लिए खास इंतज़ाम किये है जो बाहरी राज्यों जैसे साउथ इंडिया से दर्शन करने आते हैं।
एडीजी वी मुरुगेशन ने जानकारी दी कि ऐसे यात्री जिन को हिंदी नही आती है, और यहां तैनात पुलिस को उनकी स्थानीय भाषा नहीं आती, इन यात्रियों को यात्रा के दौरान अगर कोई दिक्क़ते आती है तो वह पुलिस को सही तरह से बता भी नहीं पाते है। इसलिए इस बार चार धाम के लिए पुलिसकर्मियों को इंग्लिश, साउथ इंडियन भाषाएं और सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग पुलिसकर्मियों को देने के बाद उत्तराखंड पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के साथ व्यावहारिक हो सके. और साथ ही लोगों से उन्हीं की भाषा में बात कर सके और उन्हें गाइड कर सकें.
ब