ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से टाटा सुमो गाड़ी में 90 किलोग्राम गांजे की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 36 लाख रुपये आंकी गई है.पूरे मामले का खुलासा एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपी उत्तराखंड के रजिस्ट्रेशन नंबर की गाड़ी में विशाखापट्टनम से 90 किलोग्राम गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए गए हैं और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.दोनों आरोपी डोईवाला के मजार केशव पुरी बस्ती में रहते हैं।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 7 अप्रैल को गंगानगर के आनंद विहार में ताला तोड़कर सोने के गहने चुराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से शत प्रतिशत माल भी बरामद किया गया है जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है.एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.इस घटना में संलिप्त एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और इससे पहले भी वो दो तीन बार चोरी के चक्कर में जेल जा चुका है.