देहरादून – चकराता में नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से गिरफ्तार किया।
बता दें कि 13 अप्रैल को वादी निवासी मंझगांव खत-द्वार, थाना चकराता ने थाना चकराता लिखित तहरीर दी कि उनके गाँव में ही रहने वाले एक व्यक्ति पियाराम जोशी पुत्र श्री रूपराम जोशी, जो राजकीय प्रार्थमिक विद्यालय मझगांव में शिक्षक है, के द्वारा उनकी नाबालिग बहन के साथ जोर-जबरदस्ती कर शारीरिक सम्बन्ध बनाये और घटना के सम्बन्ध में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना के बाद प्रार्थी की बहन काफी डर गई और उसने कीटनाशक खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। वादी द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर थाना चकराता पर मु0अ0सं0-03/2025 धारा-64/352/351(2)(3) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह नेअभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्काल अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। घटना के बाद से ही अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलासं तथा मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर आज अभियुक्त पियाराम जोशी को बस स्टैंड नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।
पियाराम जोशी पुत्र श्री रूपराम जोशी निवासी ग्राम मंझगाँव, थाना चकराता, जनपद देहरादून
पुलिस टीम
1- उ0नि0 दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष कालसी
2- उ0नि0 चन्द्रशेखर नौटियाल, थानाध्यक्ष चकराता
3- व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर
4- कां0 सुधीर, थाना चकराता
5- कां0 यशपाल, थाना चकराता
6- कां0 नरेन्द्र, (एसओजी)
7- कां0 पंकज (एसओजी)