देहरादून – बीते दिनों मसूरी में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर बदमाश ने गोली से हमला कर दिया था जिसमें माल देवता चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार को पेट में गोली लगी थी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे उनको मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया और अभी वह खतरे से बाहर है।
वहीं इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बालावाला चौकी इंचार्ज सुनील नेगी और मयूर विहार चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने बताया कि जांच में पाया गया है हमले के दौरान दोनों चौकी इंचार्जों ने कोई क्विक एक्शन नहीं लिया जबकि दबिश में गई टीम को अच्छे से ब्रीफ किया गया था और टीम को पहले से खबर थी कि आरोपी अपने पिता की हत्या करके आया है और साथ ही अपनी पत्नी के सिर पर उसने गोली मारी है। इसके बावजूद पुलिस अलर्ट नहीं रही। और साथ ही एक्स्ट्रा प्रिकॉशन भी पुलिस टीम में नहीं लिया।
बता देन कि एसएसपी अजय सिंह ने बदमाश को पकड़ने के लिए चौकी इंचार्ज मालदेवता मिथुन कुमार, मयूर विहार चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह और बालावाला चौकी प्रभारी सुनील नेगी को पूरा ब्रीफ करके भेजा था। उनके साथ दो कांस्टेबल भी भेजे थे। तीनों चौकी इंचार्जों के पास हथियार भी थे। चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने दरवाजा खटखटाया तो अचानक से बदमाश शुभम निवासी महावीर कालोनी थाना सिविल लाइन सोनीपत हरियाणा ने उनके पेट में गोली मार दी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो ग ए.
इसके बाद चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह और सुनील नेगी ने बदमाश को पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की। पुलिसकर्मीयों के पास हथियार थे बावजूद इसके बदमाश वहां से आसानी से फरार हो गया जबकि होमस्टे में पतली सी गैलरी थी और पुलिसकर्मी आसानी से उसे पकड़ सकते थे लेकिन पुलिस ने कोई तो एक्शन नहीं लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद मयूर विहार चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह और बालावाला चौकी प्रभारी सुनील नेगी की लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते दोनों को निलंबित कर दिया गया है।।
वही इस घटना का अब सीसीटीवी भी सामने आया है इस सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दारोगा मिथुन दरवाजा खटखटाते हैं और आरोपीय गन लेकर बाहर आकर उनके पेट पर गोली मार देता है वहीं अन्य पुलिसकर्मी कोई एक्शन नहीं लेते।