देहरादून Video : युवक ने सिपाही पर की कार चढा़ने की कोशिश, बोनट में बैठाकर 50 मीटर तक ले गया, और फिर….युवती के साथ गया था मसूरी

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस के जवान लगातार ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सड़कों पर तैनात रहते हैं ट्रैफिक संभालने के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिससे जवानों की जान पर बन आती है।

जी हां ताजा मामला देहरादून के दर्शनलाल चौक से सामने आया जहां पर एक युवक ने सिपाही पर गाड़ी चढा़ने की कोशिश की लेकिन सिपाही ने बोनट पर छलांग लगा दी और वाइपर को पकड़ लिया वहीं कुछ दूरी पर जाकर अन्य वाहन चालकों ने कार चालक का रास्ता रोका और उसकी जमकर धुनाई भी की। वहीं इस दौरान कार में बैठी युवती युवक को न करने की बात कहती रही ।

मामलआ देहरादून के दर्शन लाल चौक का शनिवार करीब 4 बजे का है। चौक पर सीपीयू के दारोगा संजीव त्यागी और केशर मुस्तफा जैदी ट्रैफिक संभाल रहे थे। इस दौरान घंटाघर की तरफ से काले रंग की कार आई और चालक ने कार को चौक के बीच खड़ी कर दी। सिपाही केशर मुस्तफा जैदी ने उसे कार पीछे करने को कहा तो उसने कार दौड़ा दी।

पुलिस को कुछ गलत अंदेशा हुआ तो उसे रोका लेकिन उसने कार दौड़ा दी। ये देख पुलिस को कुछ गड़बड़ लगी तो सिपाही ने कार के बोनट पर छलांग लगा दी और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन कार चालक वही नहीं रुका उसने कार को दौड़ा दिया तेज गति से भागने की कोशिश की लेकिन आगे जाकर अन्य वाहन चालकों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया उसकी जमकर धुनाई की इस दौरान कर में युवती भी नजर आई। युवक के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका नाम शादाब है जो पटेल नगर में रहता है और निरंजनपुर मंडी में फल की दुकान लगाता है।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह शुक्रवार को घर पर मंगलौर जाने की बात कहकर युवती के साथ मसूरी गया था। नाइट स्टे करने के बाद वापस लौटा था। युवक ने बताया कि उसे लगा पुलिस उससे पूछताछ करेगी और उसका भेद खुल जाएगा इसी डर से उसने कार को दौड़ा दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *