देहरादून – थाना कैंट क्षेत्र के जैंतन वाला के पास खनन सामग्री से भरे एक ट्रैक्टर ने थाना कैंट में तैनात सिपाही मनोज को बीीत ए दिन रौंद दिया था और फरार हो गया था. इसके बाद थाना कैंट में ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और उसकी जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई थी.
इस मामले को सीएम धामी ने भी गंभीरता से लिया और डीजीपी को सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए थे जिसके बाद डीजीपी ने एसएसपी को खनन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना कैंट पुलिस ने एक आरोपी समीम को गिरफ्तार कर लिया है और साथ ही इसके 3 साथी अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.एसएसपी दलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिपाही सुबह मॉर्निंग वॉक निकला था जब उसने नून नदी से अवैध खनन चोरी कर ले जाते हुए ट्रैक्टर को रोका तो चालक ने उस पर ट्रैक्टर चला दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया इलाज के लिए सिपाही को सिनर्जी अस्पताल ले जाया गया है जहां उसकी स्थिति ठीक है वही फरार तीन आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.
एएसएसपी दिलीप दलीप सिंह कुमार ने बताया कि इस मामले में कैंट कोतवाल विनय कुमार सैनी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और साथ ही एसएसपी के पेशकार संपूर्णानंद गैरोला को थाना कैंट का नया कोतवाल बनाया गया है।
एसएससी दलीप सिंह ने दावा किया है कि शाम तक तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। इतना ही नहीं एसएसपी ने खनन माफियाओं को भी सख्त चेतावनी दी है कि अगर वह खनन करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी । इसी के साथ एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर वह अवैध खनन में लिप्त पाए गए तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।