देहरादून : देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो गया है। आज राज्यपाल का अभिभाषण था जिसके बाद 3:30 बजे लगभग सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। अब बुधवार सुबह 11:00 बजे से सदन की कार्रवाई शुरू होगी।
वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि कल बुधवार को मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है जिसमें भू कानून को लेकर अहम फैसला लिया जा सकता है.
जी हां कल धामी मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी। बजट सत्र के बीच मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट बैठक बुलाई। भू कानून को लेकर धामी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। विधानसभा के पटल पर भू कानून का विधेयक रखा जा सकता है। यूसीसी के बाद एक और वादा पूरा करने की ओर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अग्रसर है।