देहरादून
कैबिनेट बैठक खत्म
कैबिनेट बैठक में आए 6 प्रस्ताव
बैठक में कुल 6 प्रस्तावों पर लगी मुहर
कृषि विभाग में 2026 से 2036 सगंध प्लांट्स लगाएंगे उनको सब्सिडी जाएगी, 91000 किसान है, 22750 हेक्टयर का बढ़ावा दिया जाएगा। 1 हेक्टयर पर 80% सब्सिडी, 1 हेक्टयर से अधिक पर सब्सिडी घटेगी
उत्तराखंड कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग के ढांचे का पुनर्गठन, महिला प्रधान बंदीरक्षक दो पद, महिला बंदी रक्षक 22 पद, अपर महानिरीक्षक कारागार एक पद रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर एक पद, व्यक्तिव्त सहायक एक पद सृजित
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1872 आवास के निर्माण कार्यों में 27 करोड़ रु राज्य सरकार वहन करेगी
दूरदर्शन के माध्यम से एजुकेशन की वीडियो के माध्यम से पढ़ सकेंगे कक्षा 1 से 5 तक के लिए मान्य जिसके लिए कुल 8 पद हुए स्वीकृत, लागत 10.56 लाख
उच्चतम न्यायालय द्वारा कहा गया था कि ऐसे शिक्षक 2010 जिनका TET नहीं हुआ था उनका सबका TET होना चाहिए, जिसके लिए सरकार द्वारा उत्तराखंड शिक्षा विभाग को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के लिए कहा गया है