Home / उत्तराखंड / देहरादून / Breaking : पौड़ी गढ़वाल में हुए ट्रांसफर को लेकर IG गढ़वाल का नया आदेश, लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष को छोड़कर….

Breaking : पौड़ी गढ़वाल में हुए ट्रांसफर को लेकर IG गढ़वाल का नया आदेश, लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष को छोड़कर….

पौड़ी गढ़वाल एसएसपी सर्वेश पंवार द्वारा किए गए ट्रांसफर आदेश को लेकर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने अब नया आदेश जारी कर दिया है।एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार की ओर से किए गए इंस्पेक्टर व दारोगाओं के तबादले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप ने एसएसपी पौड़ी के नाम एक और आदेश जारी कर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के कार्यभार परिवर्तन को छोड़कर शेष तबादलों को हरी झंडी दे दी है। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला भुवन चंद्र पुजारी का तबादला प्रभारी एफएसएल यूनिट श्रीनगर किया गया था जबकि उनके स्थान पर कुछ दिन पहले ही पटेलनगर कोतवाली की आईएसबीटी चौकी से पौड़ी गए हर्ष अरोड़ा को तैनाती की गई।

आदेश में लिखा है कि-

कृपया अपने पत्र सं0 एसटी-14/2025 दिनांक- 22-12-2025 का संदर्भ ग्रहण करें, जो जनपद पौडी गढवाल के प्रभारी निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के कार्यभार आवंटन के सम्बन्ध में अनुमोदन प्रदान किये जाने विषयक है।

उपरोक्त सम्बन्ध में आपके द्वारा निरीक्षकों/उपनिरीक्षकों के प्रस्तावित कार्यभार आवंटन प्रस्ताव के अवलोकन से परिलक्षित होता है कि थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला उ०नि० ना०पु० भुवन चन्द पुजारी को थाना प्रभारी पद से मात्र 20 दिवस में हटाये जाने का कोई ठोस कारण उल्लिखित नहीं किया गया है।

अतः आपके द्वारा प्रस्तावित थाना प्रभारियों के कार्यभार आवंटन प्रस्ताव में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के कार्यभार परिवर्तन को छोड़कर शेष प्रस्ताव को अधोहस्ताक्षरी द्वारा अनुमोदित किया जाता है। तद्नुसार आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जा

ये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *