25 हजार रुपये ईनामी बदमाश बॉबी कटारिया अब उत्तराखंड पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा है, जहाँ एक तरफ कटारिया दिल्ली पुलिस से बचने के लिए कोर्ट में सरेंड करता है, वहीं अब उत्तराखंड पुलिस को ठेंगा दिखा रहा है और लगातार दून समेत पूरी उत्तराखंड पुलिस को चुनौती दे रहा है।
दरअसल, 11 अगस्त को डीजीपी के आदेश के बाद थाना कैंट में सड़क पर शराब पीने और सड़क जाम करने को लेकर बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसके बाद बॉबी कटारिया लगातार फरार चल रहा था। डीजीपी के आदेश के बाद बॉबी कटारिया पर 25 हजार रूपये का ईनाम भी रखा गया लेकिन आभी तक कटारिया उत्तराखंड पुलिस को चकमा ही दे रहा है.
देहरादून में मुकदमा दर्ज होने के बाद फ्लाइट में सिगरेट पीने के मामले में भी कटारिया के खिलाफ दिल्ली में भी मुकदमा दर्ज हुआ। मुकदमा दर्ज होते ही कटारिया ने दिल्ली पुलिस के डर से कोर्ट में सरेंडर किया और बेल मिलने के बाद कटारिया जेल से फिलहाल बाहर है।
वहीं बेल मिलने से पहले ही देहरादून पुलिस ने इनामी बदमाश कटारिया को देहरादून कोर्ट में पेश करवाने के लिए बी वारंट जारी करवाया, जिसमे 1 अक्टूबर को कटारिया को दिल्ली पुलिस को देहरादून कोर्ट में पेश करना था लेकिन वारंट समय पर न पहुंचने के कारण कटारिया को दो दिन जेल में ही रहना पडा़ जिसके बाद देहरादून पुलिस ने दोबारा कटारिया को बी वारंट जारी किया जिसमे कटारिया को आज 6 अक्टूबर को देहरादून कोर्ट में पेश होना था लेकिन बॉबी कटारिया कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
वहीं इस मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि बॉबी कटारिया की ईनामी राशि बढ़ाई जाएगी। साथ ही कटारिया की सम्पति को भी कुर्क की जाएगी।