देहरादून. उत्तराखंड चुनाव को लेकर भाजपा ने बाकी दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों को ऐलान कर दिया. आपको बता दें कि भाजपा ने डोईवाला से दिप्ती रावत को नहीं बल्कि बृज भूषण गैरोला को टिकट दिया है। इसी के साथ टिहरी से भाजपा ने दो दिन पहले भाजपा में शामलि हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को टिकट दिया है। इसकी घोषणा भी कर दी गई है और लिस्ट भी जारी कर दी गई है।
आपको बता दें कि जब किशोर उपाध्याय ने कांग्रेस ज्वाइन की तभी से कयास लगाए जा रहे थे और खबरें थी कि भाजपा टिहरी से किशोर उपाध्याय को मैदान में उतारेगी। वहीं डोईवाला से दीप्ति रावत को टिकट देगी। टिहरी की खबर तो सहीं निकली लेकिन डोईवाला में दिप्ति रावत का विरोध होना शुरु हो गया। कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया कि पैराशूट प्रत्याशी को टिकट क्यों दिया? इसलिए भाजपा को अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि भाजपा कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। वहीं खबर मिली है कि बृजभूषण भी त्रिवेंद्र के खासम खास हैं।
वहीं आज भाजपा ने लिस्ट जारी कर दी है जिसमे किशोर उपाध्याय को टिहरी से और डोईवाला से बृजभूषण को टिकट दिया है। अब टिहरी सीट पर मुकाबला काफी रोचक हो गया है क्योंकि उपाध्याय के खिलाफ यहां कांग्रेस के टिकट पर धनसिंह नेगी चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जो भाजपा के टिकट पर 2017 में विधायक बने थे. नेगी ने भी उपाध्याय के भाजपा जॉइन करने के फौरन बाद ही कांग्रेस का दामन थाम लिया था