Home / बड़ी खबर / भाजपा में इस बार कई विधायकों का पत्ता साफ, चैंपियन और महेश नेगी समेत इनका टिकट कटा, देखिए लिस्ट

भाजपा में इस बार कई विधायकों का पत्ता साफ, चैंपियन और महेश नेगी समेत इनका टिकट कटा, देखिए लिस्ट

देहरादून : भाजपा ने इस बार कई महिला प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है तो इसी के साथ कई वर्तमान विधायकों का टिकट भी काटा है जिसमें महेश नेगी समेत चैंपियन का नाम भी शामिल है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि रुद्रपुर से विधायक राजकुमार ठुकराल का टिकट भी कटेगा.

इनका कटा टिकट, इनको दिया टिकट

थराली से मुन्नी देवी का टिकट काटकर भोपाल राम टम्टा को टिकट दिया गया। तो वहीं कर्णप्रयाग से सुरेंद्र सिंह नेगी का टिकट काटकर अनिल नौटियाल को टिकट दिया गया है। इसी के साथ खानपुर से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का टिकट काटकर उनकी पत्नी रानी देवयानी को टिकट दिया गया है वहीं यमकेश्वर से रितु खंडूरी की छुट्टी करके रेणु बिष्ट को टिकट दिया गया है।

पौड़ी से मुकेश कोहली का टिकट काट कर राजकुमार पोरी को, गंगोलीहाट से मीना गंगोला का टिकट काटकर फ़क़ीर राम टम्टा, कपकोट से बलवंत भौर्याल का टिकट काटकर सुरेश गड़िया को, द्वाराहाट से महेश नेगी का टिकट काटकर अनिल शाही को और अल्मोड़ा से रघुनाथ सिंह चौहान का टिकट काटकर कैलाश शर्मा को और काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा का टिकट काटकर त्रिलोक सिंह चीमा को टिकट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *