Video : पुलिस ने लिया एक्शन, भाजपा भी करेगी गुंडागर्दी करने वाले नेता पर कार्रवाई, देखिए video

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुइ जिसमें भाजपा नेता की गुंडागर्दी साफ नजर आई। मामला रुद्रपुर के अटरिया चौक का है जहां शुक्रवार को एक भाजपा नेता राधेश शर्मा ने सरेआम पुलिस पुलिसकर्मी की पिटाई कर डाली। तुरंत ही इसका वीडियो भी वायरल हो गया, जिस पर लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी भाजपाई को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है।

कहा जा रहा है कि वीडियो में एक भाजपा पार्षद पति है जो पुलिसकर्मी पर हाथ उठाता हुआ नजर आ रहा है और उनके साथ जो अन्य व्यक्ति हैं वह वर्दी पर हाथ लगाते हुए जबरन पुलिसकर्मी को पीटते हुए नजर भी आ रहे हैं।वही वीडियो वायरल होने का एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने संज्ञान लिया. और तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस पुलिसकर्मी को भी‌ सस्सपेंड किया।

 

इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है.लोग कह रहे हैं की वर्दी पर हाथ उठाना सही नहीं है यह साफ गुंडागर्दी है। वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर पुलिसकर्मी ने कुछ गलत किया था तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा सकती थी लेकिन हाथ उठाना कतई सही नहीं है। क्योंकि अगर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी गलती करता है तो उसके ऊपर के अधिकारियों को इसकी शिकायत की जा सकती है ताकि वह एक्शन लें ना की जनता।वही कहा यह जा रहा है कि पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल हर वीर सिंह है। हालांकि पुलिसकर्मी द्वारा भी गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है जिसकी हम निंदा करते हैं।

वहीं इस पर भाजपा भी एक्शन लेने की तैयारी में है। जी हां भाजपा के संगठन महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है जिसमें अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामला पार्टी के संज्ञान में है और ऐसे करने पर भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *