दिल्ली : दिल्ली से उत्तराखंड की राजनीति के लिए बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि प्रीतम सिंह पंवार यूकेडी से दो बार विधायक रह चुके हैं और साथ ही हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। बीते दिनों सदन में उन्होंने अनिल बलूनी की जमकर तारीफ की थी। यानी कि प्रीतम सिंह पवार की भाजपा में जाने की तैयारी पहले से थी।










