इन्वेस्टर सम्मिट के चलते देहरादून में विक्रम और ई-रिक्शा वाहनों के लिए रूट डायवर्ट, देखिए नया प्लान

देहरादून : देहरादून में कल 8 दिसंबर को इनमें से सबमिट का पहला दिन है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं इसको देखते हुए देहरादून में कई रूट डाइवर्ट किए गए हैं और नया प्लान जारी किया गया है।

रुट डाइवर्ट प्लान

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023″ के दृष्टिगत विक्रम / ई- रिक्शा वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा

राजपुर रोड से ओरिएन्ट चौक तक आने वाले *01 नम्बर विक्रम वाहन मसूरी डायवर्जन से साईं मंदिर से कैनाल होते हुए ग्रेट वैल्यू तिराहा तक आ सकेंगे तथा वहीं से वहां वापस राजपुर की ओर जाएंगे

रायपुर रोड से दर्शनलाल चौक तक आने वाले *02 नम्बर विक्रम वाहनों को दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए सर्वे चौक से वापस रायपुर की ओर भेजे जायेगें।

3 नम्बर विक्रम वाहन सीएमआई तिराहा से एम0के0पी0 चौक से बुद्धा चौक से वापस इसी मार्ग से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।

05, 08 नम्बर विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस भेजे जाएंगे।

नोट – आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित वाहनों को रोका / डायवर्ट नहीं किया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *