देहरादून के लोग सावधान! रायपुर पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर, 10 लाख की बाइकें बरामद, ऐसे देता था चोरी को अंजाम

देहरादून – रायपुर पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 10 लाख की कीमत की 12 मोटर साईकिल समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जोपूर्व में वाहन चोरी में छ: माह की सजा काट चुका है।

बता दें कि दश 12 दिसंबर को रायपुर निवासी वादी हिमांशु ने थाना रायपुर में एक लिखित तहरीर दी कि उसकी मोटरसाइकिल किसे अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है जिस पर रायपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया और विवेचना उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी के सुपुर्द की गयी ।

2- वहीं 28 दिसंबर को रायपुर निवासी वादी सुबहान  ने थाना हाजा पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटर साईकिल चोरी कर ली है जिस पर थाना रायपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रमन बिष्ट के सुपुर्द की गयी।

3- वादी अऱविन्द नौटियाल पुत्र श्री कुशलानन्द नौटियाल निवासी दिव्य विहार लेन न0 2 शिव मन्दिर नेहरू कालोनी देहरादून द्वारा थाना नेहरू कालोनी में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी अपाची बाइक को अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के पास से चोरी कर ली है, जिस पर थाना रायपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया ।

4- वहीं वादिनी किरन पत्नी प्रदीप कुमार निवासी दिव्य विहार नेहरू कालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी में एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर को किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर के पास से चोरी कर लिया है, जिस पर थाना नेहरू कालोनी में मु0अ0सं0 477/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

देहरादून एसएसपी ने जिले में हुए वाहन चोरी के सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारियों को शीघ्र अनावरण हेतु निम्न निर्देश दिये गये. इसी क्रम मे एसपी सिटी सरिता डोबाल के मार्गदर्शन और सीओ अनिल जोशी के पर्यवेक्षण रायपुर थानाध्यक्ष कुन्दन राम के नेतृत्व में 03 टीमें गठित की गयी।

गठित टीम ने वाहन चोरी के खुलासे के लिए घटनास्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गों पर लगे लगभग 90 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया.वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई. मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया ।थाना क्षेत्र अन्तर्गत जगह-2 चैकिंग अभियान चलाया गयी.नशा करने वालों से गहनता से पूछताछ की गयी ।

पुलिस को सीसीटीवी कैमरो में चैक करते हुए एक ही हुलिये का व्यक्ति घटना करता हुआ पाया गया जिसका फोटो निकालकर पूर्व में थाना हाजा पर नशे करने वालों का तैयार किया गया प्रोफाइल व पूर्व में वाहन चोरी में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के डोजियर से सत्यापन किया गया तो पूर्व में थाना रायपुर से वाहन चोरी में जेल जा चुका विनीत सजवाण से मिलान होना पाया गया । जिसके घर पर लगातार दबिश दी गयी तो घर से फरार मिला।

आरोपी के घर वालों ने बताया कि विनीत नशे करने का आदि है और वह कही दिनों से घर नहीं आया है. आस-पास के लोगों से व उसके रिश्तेदारों से पूछताछ की गयी श। जिसमें पतआ चला कि विनीत सजवाण कोई मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता है और उसका कोई स्थायी निवास स्थान नहीं है.

विनीत सजवाण द्वारा की जा रही लगतार वाहन चोरियों के घटनास्थल से प्राप्त सभी सीसीटीवी फुटैज की सहायता से पुलिस टीम द्वारा एक मैप तैयार किया गया जिससे विनीत के घटनास्थल पर आने व घटना करने के पश्चात जाने के महत्वपूर्ण सुराग मिले जिसके परिणाम स्वरूप 29 दिसंबर को अभियुक्त विनीत सजवाण पुत्र श्री महेन्द्र सजवाण निवासी 98 गढ़वाली कालोनी थाना रायपुर  (उम्र- 28) को एक मोटर साईकिल अपाचे   के साथ औली रोड रायपुर से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त से कडी पूछताछ करने पर उसके द्वारा कुल 12 मोटर साईकिल को चोरी करना बताया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर खलंगा रोड रायपुर के जंगल से (1)-वा0सं0 UP20 Z 7515 (2). वा0सं0 UK07AB-1815 (3). वा0सं0 UK07AK-9351 (4). वा0सं0 UA07S7749 (5)-वा0सं0 UK07AS-3454 (6). वा0सं0 UK14E-8986 (7).वा0सं0 UP20AY 7448 (8).

वा0सं0 UK07DA- 4907 (09). वा0सं0 UK07AL- 9959 (10). वा0सं0 UK15A-1040 (11)-वा0सं0 UK07AX- 8409 बरामद की गयी । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पूछताछ का विवरण*-
अभियुक्त विनीत से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह वाहन चोरी में रायपुर थाने से जेल जा चुका है जिसमें उसे छ: माह की सजा हुई थी । वह गलत संगती के कारण नशे का आदि हो गया है जिसके लिए उसे रूपयों की जरूरत होती है, जिसके चलते वह वाहन चोरी करने लग गया था उसके घर वालों ने उसकी इसी आदत के कारण घर से निकाल दिया है वह दिन में रेलवे स्टेशन दून हास्पिटल व बस स्टैण्ड में सोता है और रात में पूरे शहर में 4-5 बजे घूमकर उसे जो भी मोटर साईकिल मिलती है जिस पर उसके पास मौजूद मास्टर की लग जाती है तो वह उसे चुरा लेता है । उसने कुल 12 मोटर साईकिलें चुरा ली थी जिसमें से उसने खलंगा रोड रायपुर में 05 मोटर साईकिल व 06 मोटर साईकिल स्टेडियम तिराहा थानो रोड झाडियों में छुपा कर रखी थी और एक मोटर साईकिल को वो उसकी नम्बर प्लेट तोडकर चला रहा था.

आरोपी ने कहा कि उसने यह सारी मोटर साईकिल डालनवाला, रायपुर, नेहरू कालोनी व हर्रावाला क्षेत्र से चुराई है जिन्हे में बेचने के लिए किसी ग्राहक को ढूंढ रहा था ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*-

1- विनीत सजवाण पुत्र महेन्द्र सजवाण निवासी 98 गढवाली कालोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 28 वर्ष ।

बरामद बाइकें

1- वा0सं0 UK07BS -9446 अपाचे 160 RTR सफेद रंग (मु0अ0सं0 546/22 धारा 379/411 से सम्बन्धित थाना रायपुर)
2- वा0सं0 UP20AY-7448 अपाचे RTR 180 सफेद रंग (मु0अ0सं0 572/22 धारा 379,411 भादवि से सम्बन्धित थाना रायपुर)
3- वा0सं0 UK07DA- 4907 अपाचे RTR 180 नीले रंग ( मु0अ0स0 476/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बनन्धित थाना नेहरु कालोनी)
4- वा0सं0 UK07AS-3454 हीरो स्पेल्डर प्लस काली सिल्वर रंग ( मु0अ0स0 477/22 धारा 379/411 भादवि से सम्बनन्धित थाना नेहरु कालोनी)
5- वा0सं0 UP20 Z 7515 TVS स्पोर्टस काले व हरे रंग
6- वा0सं0 UK07AB-1815 सुपर स्पेल्डर काली सिल्वर रंग
7- वा0सं0 UK07AK-9351 बजाज प्लसर काले रंग
8- वा0सं0 UA07S7749 बजाज प्लसर लाल रंग
9- वा0सं0 UK14E-8986 सुपर स्पेल्डर काली व नीले रंग
10- वा0सं0 UK07AL- 9959 होडा साईन सिल्वर रंग
11- वा0सं0 UK15A-1040 ऐवेनजर काले रंग
12- वा0सं0 UK07AX- 8409 ऐवेनजर नीली रंग

 

पुलिस टीम
टीम प्रभारी –थानाध्यक्ष कुन्दन राम थाना रायपुर

टीम प्रथम- (सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन)
1-वरि0उ0नि0 आशीष रावत
2-उ0तेजपाल सिंह
3-का0 653 दीपप्रकाश
4-का0 84 सौरभ वालिया
5-कॉ0 प्रमोद

टीम दितीय -(पुराने चोरों का सत्यापन)
1-उ0नि0 रविन्द्र सिंह नेगी
2-का0 1210 दीपक कुमार
3-का0 1300 प्रदीप नेगी

टीम तृतीय–(नशा करने वालों के प्रोफाइल तैयार कर सत्यापन/पूछताछ करना)
1-उ0नि0 रमन बिष्ट
2-का0 220 मनोज कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *