बड़ी खबर
देहरादून : राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब साईं मंदिर के निकट एक अनियंत्रित वाहन ने पैदल जा रहे चार मजदूरों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि चारों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दून अस्पताल भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन बहुत तेज गति में था और अचानक अनियंत्रित होकर मजदूरों को टक्कर मार दी।
पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटना की जांच की जा रही है। हादसे के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।