देहरादून : उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना ने अपना कहर भरा रुप दिखाना शुरु कर दिया है। आपको बता दें कि बीते दिन रविवार को उत्तराखंड में कोरोना ने कहर बरपाया। बीते दिन रविवार को 259 मरीज सामने आए। साथ ही एक मरीज की मौत हुई। सबसे ज्यादा केस नैनीताल और देहरादून में आए। नैनीताल में 91 तो वहीं देहरादून में 77 मामले सामने आए।
आपको बता दें कि देहरादून में एक दम से मामलोंं में उछाया आया है। देहरादून में कोरोना के मामले फिर से स्कूलों और कई विभागों में दस्तक दे चुका है। ताजा मामला स्मार्ट सिटी कार्यालय का है जहां कोरोना ने दस्तक दे दी है। जानकारी मिली है कि स्मार्ट सिटी दफ्तर में एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है। पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जा रहा है। इसी के साथ दफ्तर में मौजूद सभी कर्मचारियों का कोविड टेस्ट कराया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के निर्देश दिए गए हैं।