देहरादून : देश में ओमिक्रोन का खतरा बढ़ने लगा है। लगातार कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज सामने आ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रोन के दो मरीज की मौत हो चुकी है। पहली मौत महाराष्ट्र में हुई तो दूसरी मौत बीते दिन उदयपुर में हुई है। वहीं बड़ी खबर ओमिक्रोन को लेकर उत्तराखंड से हैं।
जी हां बता दें कि उत्तराखण्ड में ओमिक्रोन के 4 नए मामले सामने आए हैं जिससे एक बार फिर से सनसनी फैल गई है। लगातार उत्तराखंड में कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज मिल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 4 मरीज सामने आ चुके हैं। 3 नए ओमिक्रोन केस देहरादून से सामने आए हैं। आपको बता दें कि गुजरात से ऋषिकेश आये 01 युवक में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। सभी हॉस्पिटल को अलर्ट पर रहने के डीजी हेल्थ ने निर्देश दिए हैं। बॉर्डरों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। ओमिक्रोन के मामले बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि लगातार पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं ऐसे में सरकार और स्वास्थ्य विभाग दोनों को सतर्क रहने की जरुरत है।