उत्तराखंड में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी 10 मार्च सुबह आठ बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। राज्य की सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत सील कर दिया है। वहीं, प्रदेशभर में एक बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।
लेकिन इस बीच हड़कंप मच गया. वो इसलिए क्योंकि एक मतदाता ने मतदान देते समय का फोटो खींच लिया और इसे वायरल कर दिया जिससेस शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब मतदान की गोपनीयता को भंग करने के आरोप में मतदाता पर कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता नितिन गोला प्रदेश कार्यकारिणी में हैं। इन्होंने सोमवार को मतदान करते हुए फोटो खींची और फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिसके बाद उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली में पहुंची शिकायत , पुलिस ने शुरू की मुकदमा दर्ज करने की तैयारी. इससे चुनाव की गोपनीयता भंग हुई है।










