देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर है. सीएम की ताजपोशी और कैबिनेट मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब विधायकों के अपने विभागों के बटंवारे को लेकर खींचातानी शुरु हो गई है। किसको क्या विभाग सौंपे इस पर मॆथन बता दें कि आज विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की संस्तुति के बाद आज प्रेमचंद्र अग्रवाल को विधायी एवं संससदीय कार्यों की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन अभी तक किसी भी विधायक को कोई भी विभाग का पद नहीं सौंपा गया है। लेकिन विभागों के बंटवारे पर सभी की नजरें टीकी हुई है, सूत्रों के मुुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वित्त, ऊर्जा और लोक निर्माण सरीखे अहम विभाग अपने पास रख सकते हे। संभावनाएं यह भी है कि पुराने मंत्री को इस बार नए विभाग में जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों के अनुसार मंत्रियों को अपने विभागों को लेकर बहुत चींता है। लेकिन इस बार ऊर्जा, आवास, शहरी, स्वास्थ्य, गृह, वित्त, कार्मिक अहम विभागों में वरिष्ठ मंत्रियों की निगाह टिकी हुई है। लेकिन इस बार ऐसा होना संम्भव है। इस बार दूसरी पारी में मुख्यमंत्री सीएम धामी ऊर्जा, लोनिवि, वित्त, गृह, कार्मिक कई अन्य विभाग अपने पास रख सकते है।