उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग से बड़ी खबर : कॉलेज खोलने की तैयारी में सरकार

देहरादून : कोरोना का कहर बढ़ने के बाद राज्य में स्कूल औऱ कॉलेज बंद कर दिए गए थे। जब कि अब कोरोना का कहर कम हो गया है तो सरकार धीरे धीरे स्कूल कॉलेजन खोलने की प्रक्रिया भी शुरु कर रही है। बता दें कि उत्तराखंड में अगले महीने से कॉलेज खुल सकते हैं. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत इस मसले पर बैठक बुलाकर निर्णय लेंगे प्रदेश में को वीडियो जैसे पिछले काफी समय से कॉलेज बंद है. हालांकि शिक्षकों के लिए पूर्व में कॉलेज को खोल दिया गया था लेकिन अब भी छात्र छात्राओं के लिए स्कूल कॉलेज बंद है. शिक्षक ऑनलाइन ही बच्चों को पढ़ा रहे हैं। लेकिन स्कूल कॉलेज को बंद हुए काफी समय हो गया है जिससे पढ़ाई खराब हो रही है। खास तौर पर उन बच्चों की जो ग्रामीण इलाकों में रहते हैं और वहां नेटवर्क की दिक्कत होती है। शहरों में तो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करलेते हैं लेकिन गांव के बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है। वहीं कॉलेज भी बंद होने के कारण छात्र-छात्रओं की पढ़ाई पर असर हो रहा है। छात्र-छात्राएं मौज मस्ती कर रहे हैं।

वही श्री देव सुमन विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में स्नातक की वार्षिक पद्धति के प्रथम और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अगले महीने से होंगी परीक्षा समिति की ऑनलाइन बैठक में निर्णय लिया गया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी के मुताबिक वार्षिक पद्धति के साथ ही यूजी और पीजी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी अगर सितंबर में होगी इसके लिए तीन के बजाय 2 घंटे का पेपर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *