देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है।चुनावी राज्य उत्तराखंड में बड़ी खबर सामने आई है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है. ऐसी खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
उत्तराखंड के राज्यपाल के तौर पर बेबी रानी मौर्य बीती 26 अगस्त को अपने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं। इस अवधि में वह राज्य में महिलाओं के हितों को लेकर खासी मुखर रही हैं। महिलाओं के आर्थिक उत्थान के लिए उन्हें सस्ते ऋण दिलाने के लिए भी उन्होंने प्रयास किए। कोरोना संकट काल में राज्य के दूरदराज क्षेत्रों में आम जन तक राहत सामग्री व आक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उत्तराखंड में उनके कार्यकाल को तीन साल पूरे हो चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए फैसलों की जानकारी भी मीडिया को दी थी। तब से ही अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन आज बेबीरान मौर्य ने इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा पत्र राष्ट्रपति को भेज दिया है। बता दें कि जल्द उत्तराखंड को नया राज्यपाल मिलेगा।