उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि विभाग कई शिक्षकों की छुट्टी करने जा रहा है. इससे हड़कंप मच गया है. शिक्षकों के बीच सुगबुगाहट तेज हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार विभाग गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों के अनिवार्य रिटायरमेंट के लिए फार्मूला तैयार करने में जुट गया है। शिक्षा विभाग 20 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षक जो गंभीर रूप से बीमार हैं, उनको आधार बनाते हुए रिटायरमेंट के लिए पात्र शिक्षकों की सूची तैयार करने की कवायद शुरू करने वाला है।
इस मामले पर महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि रिटायरमेंट की प्रक्रिया के लिए सभी पहलुओं का अध्ययन कर सर्व सम्मत नीति बनाई जाएगी। जिसके बाद प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग 20 साल की सेवा के बाद सेवा अवधि को मानक बनाने पर विचार कर रहा है।