देहरादून: कोरोना के कारण देशभर में स्कूल बंद किए गए लेकिन जैसे जैसे हालाक ठीक हुए वैसे वैसे स्कूल खुले। उत्तराखंड में 10वीं से लेकर 12 वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोले गए थे और बाकियों की ऑनलाइन क्लास जारी थी लेकिन बता दें कि अब उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है। उत्तराखंड में बंद स्कूलों को एक बार फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है।
जी हां बता दें कि शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 9वीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। कक्षा 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पहले स्कूल खोल दिए गए थे। अब
शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। लेकिन, कक्षा एक से नौवीं तक के बच्चों के लिए अब स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है। स्कूलों में भौतिक रूप से कक्षाएं 7 फरवरी से संचालित होंगी। इस दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा।