देहरादून में बढ़ा कोरोना का कहर, RTO दफ्तर में कर्मचारी पॉजिटिव, आम जनता की एंट्री बैन

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन गुरुवार को राज्य में 630 मामले आए तो वहीं तीन मौतें हुईं। वहीं ओमिक्रॉन के मरीज भी सामने आ चुके हैं। अब तक विदेश से लौटे 8 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। सबसे ज्यादा केस देहरादून से सामने आ रहे हैं. कई विभागों के दफ्तरों में कर्मचारी भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

ताजा मामला देहरादून के आरटीओ का है। बता दें कि आज शुक्रवार को देहरादून के आरटीओ दफ्तर में एक कर्मचारी में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दफ्तर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कार्मिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। आपको बता दें कि राज्य में अभी 1425 सक्रिय मामले हैं

इसी के साथ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एफआरआइ में पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह रोक अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी। गुरुवार को जारी आदेश में एफआरआइ निदेशक एएस रावत ने कहा कि एफआरआइ में देशभर के पर्यटक म्यूजियम आदि भ्रमण के लिए आते हैं। पर्यटकों का प्रवेश जारी रहने पर संक्रमण को बढ़ावा मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *