देहरादून से बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सदन में की कई बड़ी घोषणाएं, जनता को राहत

देहरादून : मानसून सत्र की चौथे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही। सबसे पहले कांग्रेस विधायक महंगाई का विरोध करते हुए साइकलि पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। वहीं सदन की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा और सदन में जमकर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित भी की गई। महंगाई के मुद्दे समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा। हरिद्वार के भगवानपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर शासन से बजट स्वीकृत न होने पर कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सदन में सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। ऐसे में एक जिले में एक ही मेडिकल कालेज बन सकता है। इस लिए भगवानपुर में पीपीपी मोड़ में मेडिकल कॉलेज बनाया जा सकता है। कांग्रेस ने वेल में आकर हंगामा किया।

भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि वित्त मंत्री रहते प्रकाश पन्त ने बजट भाषण में भगवानपुर में मेडिकल कालेज खोलेने की बात कही थी। लेकिन अब सरकार ने वो वादा नहीं निभाया और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, जिनके नाम पर मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा था। उनका अपमान किया है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भगवानपुर में मेडिकल कालेज खोलने की सरकार की मंशा पर सीधे हा या न में जवाब देने की बात कही।जिस पर संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से नेता प्रतिपक्ष को समझ जाना चाहिए कि मेडिकल कॉलेज खोलने के नियम क्या कहते है। जिसके विरोध में विपक्ष ने सदन से वॉक आउट किया है।

सीएम की बड़ी घोषणाएं

वहीं बता दें कि आज गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने बिजली बिलों के फिक्स चार्ज में अगले तीन माह की छूट देने का ऐलान किया। साथ ही बिजली अधिभार में भी तीन माह की छूट देने की घोषणा की। इसी के साथ परिवाहन विभाग में सेवायान कर में छ: माह को छूट देने का ऐलान किया। पंजीकरण प्रमाण पत्र के विलंब शुल्क में छ माह की छूट देने का फैसला सुनाया। वहीं सीएम ने कहा कि पर्यावरण मित्र को आर्थिक सहायता मिलेगी। पेयजल विभाग में 31 दिसंबर तक एक साथ बिल जमा करने पर विलंब शुल्क न लेने की राहत लोगों को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *