देहरादून : सेलाकुई क्षेत्र के भाव वाला क्षेत्र सुंदरबन के पास 30 से 35 झुग्गी झोपड़ी जलकर खाक हो गयी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग में फंसे लोगों को सकुशल रेस्क्यू किया। टीमों ने तुरंत कार्यवाही कर गैस सिलेण्डरों को हटाकर बडी अनहोनी टाली। आपको बता दें कि अचानक से झुग्गी झोपड़ियों में आग धधकी थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत एक्शन लेते हुए आग पर काबू पाया।
आज थाना सेलाकुई को सूचना मिली कि भाववाला क्षेत्र सुंदरवन के पास झुग्गी झोपड़िया में अचानक से आग लग गई है जिससे सम्भवत: कोई बडी दुर्घटना घट सकती है। सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे और फायर स्टेशन सेलाकुई से दमकल के वाहनों को मौके पर पहुंचने के लिए अवगत कराया। पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ करते हुए झोपड़ियां के अंदर फंसे व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकल गया । मौके पर दमकल के वाहनों द्वारा आग पर काबू पाया गया।
पुलिस की तुरंत कार्यवाही से घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर आग से लगभग 30 से 35 झोपड़ियां जल गई है तथा अन्दर रखा. सामान भी जल गया हैआग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर श्रीमती रीना राठौर के नेतृत्व में थाना सेलाकुई तथा फायर ब्रिगेड़ सेलाकुई की टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान। आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।