देहरादून एसएसपी का बड़ा खुलासा : डेढ़ करोड़ की ठगी कर 4 साल से फरार महिला मुंबई से गिरफ्तार

DEHRADUN POLICE, UTTARAKHAND NEWS

देहरादून : साल 2019 में आजाद डिमरी द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर लिखित तहरीर दी कि नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ओजस्वी एसोसिएट नाम से फर्म संचालित करने वाले मृणाल धूलिया व योगिता धूलिया द्वारा उत्तरांखड आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी में फार्मासिस्ट के पदों पर नौकरी लगवाने व उत्तराखंड सरकार से 90 पदों का सृजन करने की एवज में कई बेरोजगारों से लगभग 01 करोड़ 42 लाख रुपये ठग कर दोनों पति पत्नी फरार हो गए है.

पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। किन्तु दोनों अभियुक्त ठगी के पश्चात से ही फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा अभियुक्त मृणाल धूलिया को दिनांक: 07-07-2020 को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में है किंतु योगिता धूलिया अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी, जिसके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुए थे।

साथ ही अभियुक्ता पर 15000/- रु0 का ईनाम भी घोषित किया गया था। ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पर थाना नेहरू कॉलोनी व एसओजी की संयुक्त टीम गठित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम द्वारा वांछित चल रही ईनामी अभियुक्ता योगिता धूलिया को दिनांक: 28-07-2022 को रायगढ़ महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्ता योगिता धूलिया ठगी के पश्चात से ही मुम्बई में ठिकाने बदल बदल कर रह रही थी व अपनी पहचान गुप्त रखते हुए एप्टेक कंप्यूटर सेंटर में कंप्यूटर शिक्षक के तौर पर कार्य कर रही थी। उक्त अभियुक्ता को स्थानीय न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर देहरादून लाया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्ता 

योगिता धूलिया पत्नी मृणाल धूलिया उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम धुलकोट पो राजवाट कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी फ्लैट दव 401 बिल्डिंग नम्बर-12 ए-विंग गार्डिनिया तलोजा रायगढ़ नवी मुम्बई महाराष्ट्र’

नोट:- फरार इनामी अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रुपए 10000/- के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *