ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने बीते दिन फर्जी रेड मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने तीन आऱोपियों को गिऱफ्तार किया है जिसमे एक महिला भी शामिल है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि इसका मास्टर माइंड कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का ही सगा भाई निकला। यानी की भाई ने ही अपने भाई के घर आयकर विभाग की फर्जी रेड डलवाई थी। रपुलिस ने आऱोपियों के पास से 22 लाख 26 हजार रुपए नकदी और सोने चांदी की ज्वैलरी बरामद की है। साथ ही कार को सीज किया है।
कोतवाली ऋषिकेश में शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए सीओ डीसी ढौंडियाल और ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि फर्जी रेड मामले में 3 आरोपित को फर्जी दस्तावेजों के साथ बीते दिन गिरफ्तार किया गया। 3 को लोगों ने उसी समय दबोच लिया था.
खुलासा करते हुए सीओ ने बताया कि कोतवाली ऋषिकेश में संदीप पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि नगर ऋषिकेश और से एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि 11 फरवरी की सुबह साढ़े चार बजे उसके घर में कुछ लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और जांच शुरू कर दी। बताया कि घर में 5 लोग घुसे थे जिसमे एक महिला भी शामिल थी जो की गिरफ्तार हो चुकी है. सभी घर में घुसे और खंगालते हुए बरामद नगदी और जेवरों को बैग मे भरा और जाने लगे। लेकिन तभी संदीप ने उनसे कहा कि वो भी उनके साथ चलेगा तो सभी मना करने लगे और कहने लगे कि आप सुबह दस बजे हमारे आइडीपीएल स्थित इनकम टैक्स आफिस में आना। संदीप को शक हुआ तो उनसे उनको रोकने की कोशिश की। लेकिन उनमे से एक शख्स बैग लेकर भाग गया। जबकि तीन को लोगों ने दबोच लिया।
पुलिस को बताया गया कि जब सभी को रोकने की कोशिश की गई तो आऱोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए और लोगों ने तीन आऱोपियों को दबोच लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बीते दिन तीनों को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। पीड़ित ने बताया कि एक महिला और एक अन्य आरोपित रुपये और ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। उन्होंने संदीप की पत्नी का मोबाइल भी ले लिया। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ कर फरार लोग के नाम पते के बारे में जानकारी हासिल की गई और एक पुलिस टीम दिल्ली के लिए रवाना की गई। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने फरार हुए मास्टरमाइंड आरोपी और उसकी महिला साथी को गुमानीवाला श्याम के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने फर्जी आईडी कार्ड और फर्जी दस्तावेज बरामद किएफरार आरोपित की तलाश में दिल्ली गई पुलिस टीम ने एक अन्य फरार आरोपित निर्मल सिंह उर्फ निखिल को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
आरपीएफ प्रभारी योग नगरी रेलवे स्टेशन की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पास से संदिग्ध अवस्था में खड़ी एक एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को पुलिस टीम ने चेक किया गया तो उक्त वाहन उपरोक्त घटना में संलिप्त पाया गया। इस व्यक्ति की दुकान को खोल कर चेक किया गया तो उसके अंदर से 22,26,000 नकद व सोने चांदी के आभूषण, सील मोहर, मुहर, पेड और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपितों ने अपना नाम सनी पुत्र राम सिंह निवासी बाल्मीकि बस्ती थाना ऋषिकेश जो कि घटना का मास्टर माइंड बताया गया है। यह पीड़ित संदीप का सगा भाई