मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से सीएम की कुर्सी संभालने के बाद बड़ा फैसला लिया है।इस बार सीएम धामी ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभा रहे होमगार्डों को बड़ी सौगात दी है। सीएम के फैसले से प्रदेश के 5518 होमगार्डों को लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंग धामी ने फैसला लिया है कि कोरोना काल के दौरान में जिन होमगार्ड जवानों ने सेवाएं दी थी, उन्हें 6000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। गृह विभाग द्वारा इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। पिछली सरकार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड के स्थापना दिवस के मौके पर यह प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी,लेकिन किन्ही कारणोंवश इस पर अमल नहीं हो पाया था।