उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी से बड़ी खबर है। बता दें कि सीनियर आईएफएस सुशांत पटनायक पर मुकदमा दर्ज हो गया है इससे अफसरशाही में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बीते दिनों सुशांत पटनायक पर महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे।
आपको बता दें कि जहां एक तरफ देहरादून जिलाधिकारी के स्तर पर इसकी जांच शुरू की गई तो वहीं अब पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.मामले में पहले ही शासन ने देहरादून की जिला स्तरीय कमेटी को जांच के लिए पत्र लिख दिया था. उधर युवती ने पुलिस में भी इसकी शिकायत की गई थी. ऐसे में खबर है कि पुलिस ने प्राथमिक जांच करने के बाद मामले पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में अब पुलिस भी मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि महिला ने कुछ इलेक्ट्रॉनिक सुबूत भी पुलिस को दिए हैं। सुशांत पटनायक को उनके पद से हटाते हुए वन विभाग के मुख्यालय में हाफ ऑफिस से अटैच कर दिया गया था। सुशांत पटनायक पर आरोप है कि उन्होंने विभाग में ही तैनात एक महिला कर्मचारी से अभद्रता और छेड़छाड़ की है। प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने महिला की शिकायत के आधार पर बिना देर किए यह बड़ी कार्रवाई की थी और अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि इस मामले को कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने उठाया था और मीडिया को बयान देते हुए सरकार से अफसर पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने कहा था कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी आईएफएस रैंक के अधिकारी ने विभाग में ही कार्यरत महिला का उत्पीड़न किया।