BIG BREAKING : उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट, नैनीताल में आए सबसे ज्यादा केस, देखिए रिपोर्ट

देहरादून : उत्तराखंड से कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। बता दें कि आज के कोरोना के आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग समेत उत्तराखंड में हड़कंप मच गया है। बता दें कि आज बुधवार को प्रदेशभर में कोरोना के 53 मामले सामने आए हैं. वहीं आज किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।बता दें कि आज 11 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 53 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 183 एक्टिव केस रह गए हैं। बता दें कि इनसे से अधिकतर पुलिसकर्मी हैं जिनकी सैंपलिंग डीजीपी के निर्देश के बाद की जा रही है। आज 20 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज सोमवार को अल्मोडा़ में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 0, चंपावत में 0, देहरादून में 8, हरिद्वार में 14, नैनीताल में 29, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 1, रूद्रप्रयाग में 0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधम सिंह नगर में 0, उत्तरकाशी में 0 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 344308 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7408 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *