Big breaking : खाई में गिरी उत्तराखंड रोडवेज की बस, इस कारण हुआ हादसा

चमोली : उत्तराखंड में आज एक रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई बता दे कि बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी लेकिन गनीमत रहेगी इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है बल्कि 3 लोग घायल हुए हैं।

मामला गैरसैंण ब्लॉक के कुणखेत गांव के पास का है। यहां आज शनिवार को उत्तराखंड परिवहन की के बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में सवार 5 लोगों में से 3 लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कि बस में ज्यादा यात्री नहीं थे बल्कि पांच ही लोग सवार थे जिसमें से 3 यात्री घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड परिवहन की देहरादून से नागचूलाखाल जाने वाली बस कुणखेत में सड़क का पुस्ता ढहने से 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जहां बस एक पेड़ पर अटक गई। जिसके चलते वाहन में सवार 5 लोगों में 3 लोग घायल हो गये। क्षेत्र में संचार सेवा न होने के चलते यहां चोटिलों को उपचार की सुविधा नहीं मिली ऐसे में वाहन में सवार लोग अपनी व्यवस्था से अपने गंतव्य को चले गये हैं। वाहन चालक कालीचरण पुत्र बुद्दीराम निवासी सिमखोली पोखरी चमोली व सहचालक मनमोहन पुत्र वीरेंद्र निवासी कुणजुखाल सतपुली पौड़ी भी दुर्घटना में चोटिल हो गये हैं।

थानाध्यक्ष गैरसैंण सुभाष जखमोला ने बताया कि वाहन में सवार यात्रियों के चोटिल होने के चलते वे अपनी व्यवस्था से घर चले गये हैं। वहीं कुणखेत के पूर्व प्रधान आनंद सिंह व बहादुर सिंह ने सड़क की बदहाली और संचार की लचर व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *