देहरादून : थाना रायपुर पुलिस ने शराब परोसने वाले होटल/ रेस्टोरेंट मालिको के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 06 होटल/ रेस्टोरेंट मालिकों को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 26 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर ₹8000 का जुर्माना वसूला।
बता दे कि एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शराब परोसने वाले होटल, रेस्टोरेंट के मालिकों, संचालकों, सार्वजनिक स्थलो में शराब पीने वालों, हुड़दंग/उपद्रव/शांति व्यवस्था भंग कर माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है। साथ ही थाना स्तर पर हुड़दंगियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही की नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है।
इसी के तहत आज थानाध्यक्ष रायपुर ने खुद के नेतृत्व में चार अलग- अलग टीमें गठित की। गठित पुलिस टीमों द्वारा मालदेवता, चुना भट्टा, सोडा सरोली थाना रोड, रिंग रोड और मयूर विहार क्षेत्र में अभियान चलाकर सभी होटल/ रेस्टोरेंट में चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 06 होटल/ रेस्टोरेंट मालिकों को बिना लाइसेंस परमिट के शराब पिलाने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। सभी 06 मालिकों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए। साथ ही सार्वजनिक स्थानों होटल रेस्टोरेंट में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 26 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर ₹8000 जुर्माना वसूल गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विजेंदर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी ग्राम पोस्ट ऑफिस सेंड तहसील गजा टिहरी गढ़वाल उम्र 45 वर्ष
2- गब्बर सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी राणा गेस्ट हाउस रिंग रोड गढ़वाली कॉलोनी उम्र 40 वर्ष
3- ध्रुव सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी नियर सहस्त्रधारा हेलीपैड, उम्र 24 वर्ष
4. सुरेन्द्र डंगवाल निवासी ग्राम करौंदी पोस्ट मैंरी प्रताप नगर थाना लमगांव टिहरी गढ़वाल उम्र 36 वर्ष
5- चतर सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गली नंबर 1 वाणी विहार रायपुर उम्र 48 वर्ष
6 रजत भंडारी पुत्र रविंदर सिंह निवासी रायपुर विक्रम स्टैंड उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम
टीम प्रभारी -थानाध्यक्ष कुंदन राम
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक नवीन जोशी
हेड कांस्टेबल सतीश
कांस्टेबल भुवनेश
2- उप निरीक्षक राजीव धारीवाल, चौकी प्रभारी मालदेवता
चीता मालदेवता
3- उप निरीक्षक राजेश असवाल, चौकी प्रभारी मयूर विहार
4- उप निरीक्षक रमन बिष्ट
उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी
चीता 46
चीता 47
चीता कर्मचारी