उत्तराखंड में फेरीवालों से सावधान, पैसों की लालच में आकर न बेचें टूटा और पुराना फोन, फंस सकते हैं आप

अगर आपके पास पुराना और टूटा मोबाइल है, और आप उसे निष्प्रयोज्य समझ रहे हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी भूल है। आपको बता दें कि वर्तमान समय में साइबर अपराधियों का एक गैंग इन मोबाइल फोन को इकठ्ठा करने में लगा है।आपकी एक भूल आप पर ही भारी पड़ सकती है। बता देंकि उत्तराखंड पुलिस ने लोगों को सतर्क करने के लिए सोशल मीडिया के जरिए बड़ी अपील की है कि आप थोड़े से पैसे के चक्कर में अपने आपको खतरे में ना डाले।

पुलिस ने जानकारी दी है कि साइबर आरोपित पुराने मोबाइल फोन को ठीक कर उसका इस्तेमाल आनलाइन ठगी आदि में कर रहे हैं और पुलिस की जांच में आरोपित वह बन रहा है जिसके नाम से मोबाइल पहले पंजीकृत होता है। ऐसे में इन मामलों पर रोक लगाए जाने को लेकर महराजगंज साइबर सेल की पुलिस ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है।

गांवों से साइबर अपराधियों के पास ऐसे पहुंचते हैं पुराने मोबाइल साइबर अपराधियों के साथियों का एक गैंग इन दिनों गांवों में फेरी लगाकर फलों, रुपयों और अन्य सामान के लालच में पुराने और निष्प्रयोज्य हुए मोबाइल फोन खरीद रहे हैं। ग्रामीण महिलाएं और साइबर अपराध से अनजान लोग घर में बेकार पड़े मोबाइल फोन को जरा सी लालच के चक्कर में आकर बेच दिया जाता है। ये गैंग गांव गांव जाकर लोगों से फोन खरीदते हैं और फिर साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले गैंग को बेच देते हैं वो ये फोन ठीक करा कर ठगी को अंजाम देते हैं और पुलिस जांच में फंसता वो है जिन्होंने फोन बेचा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *