बहुगुणा ने उड़ाई कांग्रेस की नींद, कहा- 15 दिन में ऐसा होगा हाल सबको पता चल जाएगा

देहरादून। बीती शाम पूर्व सीएम विजय बहूगुणा ने हरक सिंह रावत से मुलाकात की थी और उनके बीच चर्चा हई थी हालांकि चर्चा किस बात को लेकर हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है लेकिन बता दें कि हरक सिंह रावत के साथ सीएम से लेकर प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ नेताओं की मुलाकात का सिलसिला जारी है। बता दें कि आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने शिष्टाचार भेंट की।

वहीं इसके बाद पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने बड़ा बयान जारी करते हुए कांग्रेस की नींद उड़ा दी है। जी बहा बता दें कि पूर्व सीएम ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे कांग्रेस नेता कुर्सी से हिल गए हैं। विजय बहुगुणा ने बयान देते हुए कहा कि 15 दिन मेंउत्तराखंड में कांग्रेस का क्या हाल होगा ये सबको पता चल जाएगा. विजय बहुगुणा ने इस बयान से कांग्रेस को संकेत दिया है कि कोई कांग्रेस नेता भाजपा का दामन थाने वाला है। इससे कांग्रेस में खलबली मच गई है। विजय बहुगुणा के बयान से साफ है कि कोई कांग्रेसी भाजपा का दामन थामने वाला है। एक ओऱ जहां चर्चाएं चल रही थी कि हरक सिंह रावत समेत उमेश काऊ भाजपा का साथ छोड़ रहे हैं औऱ कांग्रेस में शमिल होने जा रहे हैं तो वहीं इस बीच बहुगुणा ने ऐसा बयान देकर कांग्रेस को हिला दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *