बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है। बीते दिन कांग्रेस के रंजीत दास भाजपा में शामिल हुए तो वही आम आदमी पार्टी के बसंत कुमार कांग्रेस में शामिल हुए।
वहीं अब भाजपा में टिकट को लेकर चल रहा संशय खत्म हो गया है। भाजपा ने स्वर्गीय कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को टिकट दिया है। पैनल में उनके बेटे का नाम भी था लेकिन पार्टी ने पत्नी को टिकट देने का फैसला किया है।
वहीं अब देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस किसे अपना प्रत्याशी बनती है। हालांकि यह खबर पक्की है कि आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में शामिल हुए बसंत कुमार को ही कांग्रेस टिकट देगी। क्योंकि 2022 के चुनाव में उन्हें 20000 से अधिक वोट मिले थे।