देहरादून : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले शातिर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। येे शातिर लोगों को बातों बातों में बेवकूफ बना देते थे और एटीएम को बदलकर अकाउंट से पैैसे निकाल देते
बता दें कि 18 दिसंबर को आईएसबीटी चौकी क्षेत्रान्तर्गत वादिनी हेमा शेरपा निवासी चन्द्रबदनी खालसा मोहब्बेवाला द्वा्रा एटीएम अदला-बदली कर चोरी करना और उसके एटीएम से 14000- रूपये की धनराशि निकालने के सम्बन्ध में दिये गये लिखित शिकायती पत्र के सम्बन्ध में थाना पटेलनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
18 दिसंबरको ही थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत वादी मासूम अली पुत्र शौकत अली निवासी जमनपुर सेलाकुई थाना सेलाकुई दे0दून समय 13.35 बजे होटल सेलाकुई इन के पास स्थित हिताची एटीएम में पैसे निकालने के लिये लाईन में लगा था, इसी दौरान दो-तीन लड़के मासूम के आगे पीछे लाईन में लगे थे जो अपने एटीएम हाथो में निकालकर एटीएम पर लगी चिप के बारे में आपस में बात कर रहे थे। इनमें से एक लड़के ने बातो-बातो में उसके एटीएम के बारे में पूछा जिस पर उसने अपना एटीएम हाथ में लेकर मासूम को दिखाया और मासूम से कहा कि आपके एटीएम में चिप नहीं है ये काफी पुराना लग रहा है। उसके बाद उन्होने उसका एटीएम वापस कर दिया और उसने अपना एटीएम जैकेट की जेब में रख दिया और लाईन में लगा रहा । जैसे ही उसका नम्बर एटीएम में आने वाला था तो उसने अपनी जेब में हाथ डालकर अपना एटीएम निकालना चाहा तो देखा कि जेब से एटीएम गायब था और उसके आगे पीछे लगे लड़के भी वहां से गायब थे मासूम को तुरन्त शक हुआ कि उन्हीं तीनो लड़को में से ही किसी ने उसका ए0टी0एम0 चोरी किया है। जिस सम्बन्ध में थाना सेलाकुई में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत एटीम बदलने की शिकायत मिलते ही उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराते हुए टीमों का गठन कर क्षेत्र में रवाना किया गया। टीमों द्वारा तत्काल घटनास्थल का मुआयना कर घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का गहनता से अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। आस-पास के लोगों से भी संदिग्ध लडकों के विषय में जानकारी एकत्रित की गयी। इसी दौरान चैकिंग में लगी टीम को सिमकाँम चौक से एबीसी बैरिंग कम्पनी की तरफ जाते हुए रास्ते पर तीन लडके अंधेरे में जाते हुये दिखाई दिये। जिन्हें शक के आधार पर रूकने के लिये कहा गया तो वो तीनों अधेंरे का फायदा उठाते हुए भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर उन्हें पकडने का प्रयास किया गया जिसमें उन तीनों में से एक अभियुक्त को टीम द्वारा घेर घोट कर पकड लिया गया। शेष दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गये। पकडे गये व्यक्ति से से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना नाम प्रदीप कश्यप पुत्र चन्द्रभान कश्यप निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 26 वर्ष बताया गया। उससे भागने का कारण पूछा तो वह इधर-उधर की बाते करने लगा, थोडा सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा एटीएम बदलकर ठगी करने की घटना को स्वंय तथा अपने दो अन्य साथियों 01: परवेज उर्फ पम्पू पुत्र चतर सिंह निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 32 वर्ष हाल निवास बेरियर नं0 6 बहादराबाद हरिद्वार तथा 02: लव कुश पुत्र कदम सिहं निवासी उपरोक्त उम्र- 22 वर्ष हाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार के साथ घटित करना स्वीकार किया गया।
पकडे गये अभियुक्त द्वारा अपना नाम प्रदीप कश्यप पुत्र चन्द्रभान कश्यप निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 26 वर्ष तथा अपने दो अन्य साथियों का नाम 01: परवेज उर्फ पम्पू पुत्र चतर सिंह निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 32 वर्ष हाल निवास बेरियर नं0 6 बहादराबाद हरिद्वार तथा 02: लव कुश पुत्र कदम सिहं निवासी उपरोक्त उम्र- 22 वर्ष हाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार बताया गया। हम लोग प्राय: एटीएम की लाइनो में लगे लोगों को बातों में उलझाकर उनसे उनके एटीएम के विषय में जानकारी ले लेते हैं तथा मौका पाकर उनका एटीएम बदल लेते हैं तथा बाद में उनके एएटीएम से पैसे निकाल लेते हैं। हम पूर्व में कई बार इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और आज हमने आईएसबीटी के पास एचडीएफसी बैक के एटीएम से एक महिला से उसका एसबीआई का एटीएम बदलकर उसके एटीएम से 14000 रूपयेनिकाल लिये थे उसके बाद हम तीनो अपनी मोटर साइकिल से सेलाकुई क्षेत्र में आये और एक एटीएम के बाहर खडे एक व्यक्ति को अपनी बातो में उलझाकर उसका एटीएम बदल लिया। लेकिन इसकी भनक होते हुए ही उस व्यक्ति द्वारा वहां हल्ला मचा दिया गया, जिससे हम लोग मौका देखकर अपनी बाइक वहीं छोडकर मौके से फरार हो गये ।हम छुप-छुपाकर यहा से नदी के बगल वाले रास्ते से होते हुए मुख्य सडक पर पहुँचकर सहारनपुर भागने की फिराक में थे तभी देहरादून पुलिस की सक्रियता के चलते हमें सेलाकुई पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। शेष दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
प्रदीप कश्यप पुत्र चन्द्रभान कश्यप निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र- 26 वर्ष।
विवरण वांछित अभियुक्त:
(1) अभि0 परवेज उर्फ पम्पू पुत्र चतर सिंह निवासी महतोली थाना देवबन्द जिला सहारनपुर,- 32 वर्ष हाल निवास बेरियर नं0 6 बहादराबाद जनपद हरिद्वार
(2) अभि0लव कुश पुत्र कदम सिहं निवासी उपरोक्त उम्र- 22 वर्ष हाल निवासी बहादराबादह, रिद्वार।
बरामदगी:
01: विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड: 51 अदद
02: थाना पटेलनगर मु0अ0सं0 791/22 धारा 420/379 भा0द0वि0 से संबंधित एसबीआई का एटीएम व 14000 रूपये
03: थाना सेलाकुई में पंजीकृत 295/22 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित एटीएम
पुलिस टीम
(1) उ0नि0 मुकेश नेगी
(2) हे0का0 222 चन्द्रपाल सिंह
(3) कानि0 1386 संजय कुमार
(4) कानि0 487 त्रेपन सिंह