उत्तराखंड में निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाई जा सके इसके लिए सरकार फीस एक्ट लाने जा रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा फीस एक्ट इस प्रदेश का वह संकल्प है,आम अभिभावकों को किसी भी कीमत पर ठगने नही दिया जाएगा। इस एक्ट के पीछे जो सरकार की भावना है,वह किसी को फायदा पहुचाना किसी को नुकसान पहुचाना इस उद्देश्य से ऊपर उठ कर हम काम कर रहे है,अगर कोई स्कूल बच्चों को सुविधा देता है तो वो फीस ले सकता है,हम उसको नही रोकेंगे,जो स्कूल अभिभावकों व बच्चों सुविधा नही दे सकता वो फीस नही ले सकता है,इस प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए फीस एक्ट बनाया जाएगा और उसमें जो टेक्निकल कमिया थी वो लगभग खत्म कर दी गयी
देहरादून : ‘प्यारी पहाड़न’ को हरदा का साथ, कही ये बात, बेटी को दिया आशीर्वाद