दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आए सेना की जवान की गंगा में डूबने से मौत

uttarakhand news, chardham yatra, accident in river

ऋषिकेश के निकट लक्ष्मणझूला में मंगलवार को सेना का एक जवान गंगा नदी में नहाते समय बह गया. सूचना पर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाकर सेना के जवान का शव बरामद किया गया।

पुलिस ने जानकारी दी कि राजस्थान के अलवर जिले के गंडाला गांव के रहने वाले नितुल यादव (25) का शव बरामद कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि बीते दिन 6 लोगों का एक दल दोपहर को लक्ष्मणझूला क्षेत्र के फूलचट्टी में गंगा में नहाने गया था लेकिन अचानक जलस्तर बढने से सेना का जवान नितुल यादव पानी में बहने लगा । उन्होंने बताया कि उसे गोल्फ रैपिड तक बहते हुए देखा गया लेकिन इसके बाद वह लहरों में गुम हो गया।सूचना मिलने पर  एसडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया।

एसडीआरएफ के गोताखारों ने घटनास्थल से दो किलोमीटर आगे नदी से यादव को खोज निकाला और तुरन्त अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी मिली है कि नितुल यादव अपने भाई और दोस्तों के साथ घूमने के लिए ऋषिकेश आया था. परिवार और दोस्त शोक में डूबे हैं.

निवासी :- ग्राम गंडाला, तहसील बहरोड़, थाना निवराना, अलवर राजस्थान के रूप में हुई घटना के बाद वहां पर मातम पसरा हुआ है। एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में किशोर कुमार,मातबर सिंह,जितेंद्र रावत रमेश भट्ट शिवम, सूरज आदि टीम थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *