SIT के सवालों के सामने बुरे फंसे अंकिता की हत्यारे, आरोपियों ने उगले कई राज, इसीलिए उतारा मौत के घाट,

अंकिता हत्या कांड मामले में जाँच कर रही SIT ने तीनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था और तीन दिनों की रिमांड के लिए 400 सवालों का ऐसा जाल बुना की आरोपी जाल में बुरे फसे। जिसके बाद SIT को हत्याकांड का मोटिव और कई अन्य सबूतों एवं गवाह मिले जिनके साथ कोर्ट में जल्द चार्जशीट पेश करेगी SIT .

बहुचर्चित अंकिता हत्या काण्ड मामले में जाँच कर रही SIT अब अपने जांच की अंतिम दौर की तरफ है, जंहा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को अंकिता हत्याकांड का पूरा मोटिव पता चला है. अब SIT उसी दिशा में कड़ियों को जोड़ रही है. पुलिस के मुताबिक मामले में बताया जा रहा है कि रिजोर्ट लगातार घाटे में चल रहा था, और स्पेशल सर्विस के जरिये पुलकित रिजोर्ट से मुनाफा कमाना चाहता था. जिसके लिए पुलकित ने अंकिता पर दबाव बनाया था, क्यूंकि अंकिता एक गरीब फैमली से थी तो आरोपी पुलकित उस से रिजोर्ट में अनैतिक काम करवाना चाहता था, लेकिन जब अंकिता ने मना कर दिया तो फंसने के डर से पुलकित ने अंकिता की हत्या कर दी.
इस मोटिव के तहत अब SIT काम कर रही है, जिसमे SIT ने तीनो आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत भी कलेक्ट कर दिए हैं. SIT ने अंकिता हत्या काण्ड मामले में सभी आरोपियों से भी पूछताछ कर ली है, तीनो आरोपियों पुलकित आर्य, अंकित और सौरभ से SIT टीम ने करीब 400 सवाल किये थे. जिनके जवाब भी टीम को मिल गये हैं. साथ ही पूरे मामले में टीम ने एक दर्जन से ज्यादा गवाहों को तैयार किया है जिसमे अभी तक 4 गवाहों के ब्यान कोर्ट में भी दर्ज कर दिए हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि वीआईपी गेस्ट जिसके लिए बात चल रही है अब उस कड़ी पर भी पूछताछ चल रही है. क्यूंकि रिजोर्ट में आने वाले गेस्ट को वीआईपी गेस्ट कहा जाता था।

वहीं SIT अब उन गेस्ट से भी पूछताछ कर रही है जो बीते दो महीनों में इस रिजोर्ट में रुके थे. साथ ही SIT ने उन गेस्टों से भी अब पूछताछ करेगी जिनकी बुकिंग इस रिजोर्ट में थी. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इसमे दिल्ली की एक पार्टी भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *